उत्तर प्रदेश
आदिवासी बस्ती के लोग 4माह से नाले का जल पीने के लिए विवश
आदिवासी बस्ती के लोग 4माह से नाले का जल पीने के लिए विवश
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन)सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत रूदौली आदिवासी बस्ती के लोग सरकारी हैण्ड पम्प चार माह से खराब होने के कारण बस्ती के लोग नाले का पानी पीने के लिए विवश हैं।प्राप्त समाचार के अनुसार मकरी बारी और रुदौली मध्य सड़क पुलिया के समीप आदिवासी बस्ती में लगा सरकारी हैण्ड पम्प खराब हो गया है जिसकी शिकायत बस्ती के लोग प़धान समेत विभागीय लोगों से भी की थी लेकिन चार माह बाद भी कोई पहल नहीं की गई जिससे बस्ती के लोग महिला पुरुष बच्चे सभी बस्ती से दूर जंगली नाले से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं।
इस सम्बन्ध में बस्ती के महावीर दयाराम लाल जी कालिका सुरेन्द्र काशी मुन्ना इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की है।