संस्कार भारती सोनभद्र इकाई द्वारा बाल गोकुलम के आयोजन में निर्णय व पुरस्कार वितरण किया
संस्कार भारती सोनभद्र इकाई द्वारा बाल गोकुलम के आयोजन में निर्णय व पुरस्कार वितरण किया
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)संस्कार भारती सोनभद्र इकाई द्वारा संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल गोकुलम 2020 प्रतियोगिता में राधा – कृष्ण बाल रूप सज्जा का आयोजन दिनांक 11 व 12 अगस्त 2020 को विडियो, फोटो और चित्रकला आदि प्रविष्टियां सम्मिलित की गई ,जिसका निर्णय आज दिनांक 14/08/2020को निर्णायक मंडल द्वारा किया गया । कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन ऑनलाइन कराया गया। इस प्रतियोगिता में सोनभद्र इकाई के 80 से अधिक बच्चों व उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजिका प्रतिमा शर्मा द्वारा यह प्रतियोगिता 3 चरणों में कराई गई शिशु वर्ग , बाल वर्ग और किशोर वर्ग । शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पर ओम बाबू , द्वितीय स्थान पर शगुन श्रीवास्तव व फ्रूटी तथा अन्वी ने तीसरा स्थान सुरक्षित किया आईना ने सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। बाल वर्ग में प्रथम स्थान स्वरा, द्वितीय स्थान पर कौशिकी शर्मा व प्रांशी मिश्रा तृतीय स्थान पर सम्यक शुक्ला ने अपना स्थान सुरक्षित किया वेदिका केसरी व धैर्य जायसवाल ने सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता में जगह बनाई। प्रतियोगिता के तीसरे चरण में किशोर वर्ग में प्रथम स्थान आकृति प्रकाश, द्वितीय अस्मिता पहाड़ी व तृतीय स्थान पर हिमाद्री रही । पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह संस्कार भारती सोनभद्र इकाई के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों से जन संपर्क करके उनके घर पहुंचाया जाएगा तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा । कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में रागिनी मिश्रा व बबीता कुमारी प्रेम केशरी अरविंद द्विवेदी व सर्वेश मिश्रा डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मार्गदर्शक के रुप में दिल्ली से सनातन दुबे पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश काशी प्रान्त अध्य्क्ष डॉ गणेश अवस्थी डॉ अर्जुन दास केशरी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।