झोंपड़ी लगा अतिक्रमण कर रहे ग्रामीणों को वन विभाग ने खदेड़ा,गिराई झोंपड़ी
झोंपड़ी लगा अतिक्रमण कर रहे ग्रामीणों को वन विभाग ने खदेड़ा,गिराई झोंपड़ी
आधी रात को कुछ लोग कर रहे थे अतिक्रमण।
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र वन रेन्ज के अंतर्गत खाली पड़े वन भूमि पर अतिक्रमण करने की होंड सी लग .गई है।कुछ तथाकथित सड़क छाप नेता तथा ग्राम प्रधान पद के संभावित दावेदारों द्वारा अपने वोट बैंक के लिए गांव के भोले भाले गरीब अनपढ़ आदिवासियों को उकसाकर आए दिन कहीं न कहीं वन भूमि पर अतिक्रमण कराने में लगे हैं ।विंढमगंज वन रेन्ज के कभी बासीन तो कभी सुइचट्टन तो कभी करहिया के इलाकों में अवैध कब्जा कराने का पुरजोर कोशिश किया जा रहा है।अभी बीती रात्रि विंढमगंज रेन्ज के जोरुखाड़ गांव के मुसहर बस्ती में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा खाली पड़े वन भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत से झोंपड़ी लगाया जा रहा था।कि सूचना पर आधी रात को ही
पहुंचकर वनकर्मियों ने कब्जा कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ कर झोंपड़ी गिरा दिया।तथा कब्जा कर रहे आदिवासियों को शख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर वन भूमि पर अवैध कब्जा नही होने दिया जाएगा।ग्रामीण किसी के बहकावे में न आएं।झोंपड़ी गिराने वालों में डिप्टी रेंजर राजकुमार मौर्या, वन रक्षक लालचंद कुशवाहा, अवधेश सिंह,सूबेदार भार्गव आदि लोग शामिल रहे।