संदिग्ध हाल में लापता तीनों किशोरी मिली

संदिग्ध हाल में लापता तीनों किशोरी मिली
सोनभद्र::रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-शक्ति नगर के सटे गांव से गुरुवार को संदिग्ध हाल में तीन किशोरी लापता हो गई। तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों किशोरियों को ढूंढ निकाला। किशोरियों ने बताया कि दो युवक उन्हें अपने साथ मारकुंडी ले गए थे।किशोरियों को ले जाने वालों की तलाश में कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन एक भी हत्थे नहीं चढ़े। देर शाम छपका निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी के अलावा दो किशोरी बुधवार की रात लगभग 12बजे से घर से लापता है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सिटी सीओ राजकुमार त्रिपाठी की अगुवाई में सदर कोतवाल अंजनी कुमार राय, क्राइम ब्रांच प्रभारी अमित तिवारी को किशोरियों को ढूंढने का निर्देश दिया। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के समीप से किशोरियां मिली। महिला एस आई शिवानी मिश्रा ने तीनों को कोतवाली ले जाकर उनसे पूछताछ की।किशोरियों ने बताया कि उनके परिचित दो युवकों ने उन्हें अपने घर बुलाया था। लेकिन उनके घरवालों ने उन्हें नहीं रहने दिया। इसके बाद वह अपने घर लौट रही थी। लड़कियों ने कहा कि वह स्वेच्छा गई थी उनका किसी ने अपहरण नहीं किया है