युवक का पेड़ में रस्सी से लटकता हुआ मिला शव
अपडेट::युवक का पेड़ में रस्सी से लटकता हुआ मिला शव
घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव का
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र|-कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गाँव के बियाडण्डी टोला मे युवक अजय पुत्र रामचंद्र गोंड़ उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी करवा पहाड़ थाना धुरकी जिला गढ़वा ने फांसी लगा के अपनी जीवन की इहलीला समाप्त कर लिया।जिससे आस पास में हड़कंप मच गया| मृतक की 2 वर्ष पहले बघाडू गांव में राजकुमारी पुत्री शुखनन्दन से कोर्ट मैरीज शादी हुआ था ।जिसका एक बच्चा भी है ,युवक ससुराल में ही घरजमाई था जो किसी बात से क्षुब्ध होकर घर से कुछ ही दूरी पर चिलबिल के पेड़ पर रस्सी के सहारे से फाँसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचे 112 डायल दरोगा डी एन द्विवेदी ने शव को कब्जे में ले पंचनामा करते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक की पत्नी राज कुमारी ने बताया कि कल शुक्रवार की शाम को आपसी लड़ाई हुई थी तो मैं 112 डायल कर पुलिस बुलाई थी 112 डायल पुलिस ने रात में हम पति पत्नी दोनो को समझा रात में चले गए थे,और आज सुबह उन्होंने फांसी लगा ली|