कल सोमवार से सभी धर्म स्थलों को भी शर्तों के साथ खोलने की तैयारी पूरी
कल सोमवार से सभी धर्म स्थलों को भी शर्तों के साथ खोलने की तैयारी पूरी
सोनभद्र(वली अहमद सिद्दीकी)वैश्विक मानवीय महामारी कोरोनावायरस से संघर्ष में संपूर्ण देशवासी एकजुटता से संघर्ष कर रहे हैं। जिसके लिए देशव्यापी बंदी का आवाह्न माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर हुई और विगत तीन माह निरंतर सभी गतिविधियां बंद चल रही थीं। किंतु कुछ आश्यक दिशा निर्देश के साथ क्रमशः छूट दिए जाने का शासकीय मार्गदर्शन प्राप्त है।जिसमेंआज रविवार को जिलाधिकारी एस राज लिंगम की अध्यक्षता में सभी धर्माचार्यों, धर्मार्थ संगठनों व पुरोहित पुजारियों की बैठक हुई जिसमें कल सोमवार
से सभी धर्म स्थलों को भी शर्तों के साथ खोलने के बाबत मंत्रणा कर निम्नवत शर्तों के अनुसार खोलने की बात कही गई ।
१- खतरा अभी बढ़ता जा रहा है इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए पांच से अधिक लोग मंदिर में एकत्रित होकर पूजा नहीं करेंगे।
२- मंदिर में मास्क लगाकर ही प्रवेश अनुमन्य होगा और किसी वस्तु को छूने की मनाही रहेगी ।
३- मंदिर में मूर्ति और पूजारी को भी छूने से बचकर दूर से ही प्रणाम करना होगा।
४- दस साल से कम साठ साल से अधिक उम्र के लोगों को मंदिर में न जाने का अनुरोध किया गया है।
५- भजन कीर्तन सतसंग आयोजित नहीं किये जाने हैं। शादी विवाह को छोड़कर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं होगा और पांच से अधिक लोग एक साथ नहीं बैठेंगे व मास्क सेनिटाइजर या साबुन का प्रयोग करते रहें और अपने वअपनो की सुरक्षा को ध्यान रखेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के साथ विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी, प्रांत संयोजक बजरंग दल सत्यप्रताप सिंह के अलावा गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी रविप्रकाश चौबे के अलावा धर्माचार्य अर्चक पुरोहित व अन्यधार्मिक संगठनों के अर्चक पुजारी उपस्थित थे