उत्तर प्रदेशसोनभद्र
संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र,अनपरा*आत्मानुशासन से होगा राष्ट्र -निर्माण*
अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी | इस उपलक्ष्य में एक वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, गीत और नृत्य प्रस्तुत किए | प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता के महत्त्व को आत्मसात् कर आत्मानुशासन द्वारा राष्ट्र – निर्माण में योगदान देने का सन्देश दिया | इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या सिस्टर रजनी, सिस्टर मेरी, सुनील सिरिल, प्रशान्त मणि त्रिपाठी, पवन गुरिया, स्टेला लॉरेन्स, विलियम, याकूब आदि उपस्थित रहे |