मकतब जबारिया दुद्धी में सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए सादगी से मना स्वतंत्रता दिवस

रवि सिंह, दुद्धी,
सोनभद्र
दुद्धी। क़स्बा स्थित मकतब जब्बारिया स्कूल में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का जश्न बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया।आज विद्यालय के संरक्षक कलीमुल्लाह खान साहब ने ध्वजारोहण के बाद झंडे को सलामी दी।प्रबंधक फतेह मोहम्म्द खान ने कहा कि आज हम सब के लिए ख़ुशी का दिन है आज ही के दिन हमारा मुल्क अंग्रेजो के गुलामी से आज़ाद हुआ था। ध्वजारोहण के दौरान मुख्य अतिथि जनाब कलीमुल्लाह खान,संरक्षक मकतब जब्बारिया दुद्धी ने कहा कि कोरोना कि वजह से इस वर्ष हम किसी भी तरह कि सांस्कृतिक आयोजन नहीं कर सकते लेकिन हमारे जज़्बे में किसी तरह कि कोई कमी नहीं होनी चाहिए बच्चों को इस बात का बड़ा अफ़सोस है लेकिन वो मायूस ना हों इस वक़्त पूरा मुल्क कोरोना से लड़ रहा है | इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जनाब फतेह मुहम्मद खान ने कहा कि कोरोना काल में माह अप्रैल से अगस्त तक बच्चों का फीस माफ़ किया जाता है इसमें अभिभावकों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा| इस मौके पर मकतब जब्बारिया के प्रिंसिपल जनाब अल्हाज जाहिद हुसैन, मौलाना क़ासिम हाफिज जहांगीर सलीमुल्लाह खान, सरफराज शाह, रिजवान अहमद,मुहम्मद शाहिद ,मेराज अहमद, अज्जु भाई के साथ कमेटी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहें।