जिला कारागार में बडे उत्साह से मनाया गया 74 स्वंत्रता दिवस
जिला कारागार में बडे उत्साह से मनाया गया 74 स्वंत्रता दिवस
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता )सोनभद्र।74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिला कारागार सोनभद्र में उत्सव जैसा माहौल है। सारे बन्दियो द्वारा पूरे जोश के साथ कारागार को विगत तीन दिनों से सजाया जा रहा है।आज प्रातः 9 बजे कारागार के मुख्य द्वार पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा लगभग 150 कारागार /पीएसी के जवानों द्वारा सलामी के साथ ध्वजारोहण किया गया।तथा
स्वतंत्रता दिवस की के महत्व व आजादी प्राप्त करने में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। एवं प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य निभाने पर जोर दिया।विशेष रूप से शासकीय कर्मियों को। इसके उपरांत कारागार में अन्दर बन्दियो के बीच भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तथा कारागार में निरुद्ध बुजुर्ग बन्दी द्वारा ध्वजारोहण कराया गया।तथा सम्पूर्ण कारागार को विगत तीन दिनों से सजाया गया है तथा शासन के संचारी रोगों से बचाव हेतु स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य कराया गया है।