डाला-ओबरा संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का डीएम-सोनभद्र ने किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
स्टेट हाइवे वाराणसी शक्तिनगर पर पर एसीपी टोल टोल द्वारा पूर्व में बनाया गया था टोलब्रिज जो ब्रिज बहुत जल्दी क्षतिग्रस्त हो गया जिससे आवागमन काफी दिनों बाधित हैं।
दूसरे पुल का निर्माण धनबाद मंडल धनबाद मंडल करा रही हैं जो काफी धीमी गति से चल रहा है।
अशोक मदेशिया
संवाददाता
डाला-सोनभद्र। सभी को अवगत हो कि वैष्णो मंदिर के समीप स्टेट हाईवे पर रेलवे ब्रिज के जल्द संचालन को देखते हुए निरीक्षण हेतु जिला अधिकारी ने नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के काम में क लाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को किया निर्देशित। जिलाधिकारी के निरक्षण की सुचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी इंजीनियर धमक पड़े, मौके पर मौजूद धनबाद मंडल के रेलवे कंस्ट्रक्शन के डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार से डी-एम सोनभद्र ने कार्य में बिलंब को देखते हुए की सवाल खड़े किए और जनहित को देखते हुए निर्माण कब तक कंप्लीट करा दिया जाएगा।
जिसपर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एप्रूवल मिलने के बाद कार्य में तेजी आएगी निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य (15) जनवरी तक पूरा हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे आते-आते समय जो कार्य चल रहा हैं उसमें तेजी दिखाई नहीं देता। काम में तेजी लाने लाने पर ढाई महीने का काम डेढ़ महीने में भी किया जा सकता हैं। लेकिन लापरवाही बरतने के कारण जनहित को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग परिवर्तित होने से आए-दिन घटनाएं बढ़ रही है।खदान के रास्ते से होकर आने-जाने वाले वाहनों से अगर घटना हुई तो ओवरब्रिज निर्माण संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर कराई जाएगी इसलिए ओवरब्रिज निर्माण का कार्य जल्द समाप्त कर आवागमन को चालू कराये जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मौजूद ब्रिज पर सहायक अभियंता चंद्रभान , ओबरा उपजिलाधिकारी पी एल मौर्य,भाजपा चोपन चेयरमैन उस्मान अली,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,खनन व्यवसायी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।