दो करोड़ का हुआ भुगतान दो वर्षो से श्रमिक मानदेय का नही हुआ भुगतान
रवि सिंह,
दुद्धी/सोनभद्र कनहर सिंचाई परियोजना अमवार के खंड चार में वर्ष 2015 से स्टोररूम की रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रहे श्रमिक को विगत दो वर्षो से श्रमिक मानदेय न मिलने से आर्थिक स्थिति दैनीय हो गई है जबकि संबंधित खंड को कुछ माह पूर्व सीसीएल के रूप में करीब दो करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।तहसील समाधान दिवस में शिकायत कर्ता मुन्ना दुबे पुत्र सूरज भान निवासी जिला चित्रकूट तैनाती स्थल खंड चार स्टोररूम अमवार ने जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्ष 2015 में बाढ़ सागर परियोजना से ट्रांसफर आए अधिकारी के साथ कनहर सिंचाई परियोजना
अमवार के खंड चार में बने स्टोररूम की रखरखाव करोड़ो रुपए के सीमेंट सरिया को निगरानी करता रहा वही समय समय पर संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर सीमेंट सरिया आदि वस्तुओ को ठेकेदारों को दे कर बिल्टी व रजिस्टर मेंटेन करता रहा।इस दौरान नवंबर 2021 तक मानदेय के रूप में 9500 प्रति माह नगद भुगतान होता रहा लेकिन विगत दो वर्षो से मेरी ड्यूटी लगातार है लेकिन मानदेय नहीं दिया जा रहा हैं जबकि सीसीएल की धनराशि समय समय पर मिलती रहती है वर्तमान में खंड चार को करीब दो करोड़ रुपए मिले है जबकि इस खंड में कोई कार्य नहीं हो रहा अधिकारियों के द्वारा वर्क ऑर्डर बना कर धन की निकासी की कर खर्च किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए समाधान दिवस में आए अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जांच के निर्देश दिए है।
खंड चार के अधिशासी अभियंता सैयद मैनुद्दीन ने सेलफोन पर वार्ता के दौरान बताया कि सिंचाई विभाग के द्वारा संविदा पर न्युक्ति किसी कर्मी की नही होती श्रमिको की भुगतान ठेकेदार के माध्यम से समय समय पर होता रहता है।