उत्तर प्रदेशसोनभद्र

दुद्धी कचहरी गेट के सामने जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा और अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र। दशकों से चली आ रही मांग कि दुद्धी को जिला बनाओ, विकास कराओ की मांग को लेकर संघर्ष समिति के लोग और अधिवक्ताओं ने आज दोपहर मे कचहरी गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। संघर्ष समिति और अधिवक्ताओं ने कहा कि देश प्रदेश से लेकर जिला और नगर तक भाजपा की सरकार है। उसके बाद भी चली आ रही सरकार के लिए जिला बनाए जाने पर सरकार सबसे पीछे। न्यायिक कार्य से विरत रहकर संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि जनपद सोनभद्र से अलग जिला मुख्यालय की मांग लंबे समय से चली आ रही है। सोनभद्र में मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था परंतु अति पिछड़े क्षेत्र दुद्धी को जिला बनाए जाने की दशकों से चली आ रही मांग को गंभीरता से नहीं लिए जाने को लेकर दुद्धी तहसील की जनता मैं गहरा क्षोभ व्याप्त है l चुनाव से पूर्व अगर सरकार द्वारा दुद्धी को जिला बनाए जाने की घोषणा नहीं की जाती तो इसका खामियाजा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है l जनता द्वारा पहली बार भारतीय जनता पार्टी का विधायक, ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत चेयरमैन से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सांसद सभी भारतीय जनता पार्टी के हैं यहां तक कि जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक विधायक चुनकर जनता द्वारा भेजा गया , जिससे शासन सत्ता मिलने के बाद चुनावी वादा भाजपा पूरा करेगी लेकिन अभी तक दुर्भाग्यवश वादा पुरा नहीं हो सका है l प्रदर्शन करते हुए अधिवक्तागण दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में करते हुए जनहित की मांग को स्वीकार करने की पुरजोर वकालत की है और कहा है समय रहते अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव घातक साबित हो सकता है l इस मौके पर सिविल बार संघ के अध्यक्ष रामलोचन तिवारी दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष रामपाल जौहरी पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडे , पूर्व अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा , सत्यनारायण यादव, प्रेमचंद यादव एडवोकेट, रविंद्र कुमार एडवोकेट,सचिव, अरुणोदय जौहरी ,आशीष गुप्ता सत्यनारायण यादव , राकेश अग्रहरी सहित अमरावती देवी आदि अधिवक्ता गण और संघर्ष समिति के लोग मौके पर मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button