हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मां भारती जन सेवा ट्रस्ट का हुआ उद्घाटन
किसान काम्प्लेक्स में मां भारती जन सेवा ट्रस्ट कार्यालय का हुआ शुभारंभ।
रवि सिंह,,(दुद्धी /सोनभद्र )दुद्धी कस्बा स्थित वार्ड नंबर 6 किसान कंपलेक्स भवन में आज शनिवार की दोपहर 12:00 बजे सेवानिवृत्ति अध्यापक नवल किशोर तिवारी एवं मुख्य ट्रस्टी अध्यक्ष के पिता विंध्याचल हलवाई के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया एवं स्वामी विवेकानंद माँ भारती सहित अन्य महान पुरुषों के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण व आरती कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अध्यक्ष अनिल कुमार हलवाई के द्वारा अपने माता-पिता एवं गुरु की सर्वप्रथम पूजा करने उपरांत आए हुए अतिथियों एवं महिलाओं सहित फुलवार गांव के नाट्य पात्र कलाकारों एवं दुद्धी के रामलीला कलाकारों सहित भोजपुरी गायक राम गुलाम बंबईया हरपुरा एवं स्थानीय सम्मानित जनों को अंगवस्त्रम देखकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अनिल कुमार हलवाई ने बताया कि लोगों की सेवा सहयोग समर्पण हेतु ट्रस्ट का निर्माण किया गया है , दिन दुखियो ,जरूरतमंद, बेरोजगार एवं गरीब कन्याओं की विवाह सहित अन्य पुनित कार्यों को किया जा सके और लोगों की मदद की जा सके ,उन्होंने कहा कि भाग दौड़ की जिंदगी में हर व्यक्ति अपने आप में व्यस्त है। लेकिन उसे थोड़ा समय इन जरूरतमंदों के लिए निकालना चाहिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवल किशोर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हनुमान जयंती एवं छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर दुद्धी में दीन दुखियों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है जिससे हर जरूरतमंद लोगों को इससे लाभ मिलेगा ,मैंने अपने जीवन में समितियां का गठन विद्यालय समय अंतराल से ही निर्माण करना शुरू किया है।आज उसी क्रम में दुद्धी में ट्रस्ट का निर्माण कर अनिल हलुवाई के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन मेरे द्वारा किया गया है जिससे मुझे अत्यधिक खुशी की अनुभूति हो रही है ।नाट्य कला मंडली से आए हुए लोगों के द्वारा कार्यालय के उद्घाटन एवं सम्मान समारोह के लिए मुख्य ट्रस्टी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता के द्वारा किया गया। इस मौके पर कृष्ण दत्त तिवारी ,कमलेश सिंह कमल, नित्यानंद मिश्रा, नीरज अग्रहरि ,संतोष मिश्रा ,अनिता देवी ,बसंती सिंह ,संजू तिवारी, रक्षा रावत,पुष्प लता कुशवाहा, रंजीत कसेरा जय भारती नाटक समिति फुलवार के पप्पू यादव, सर्वेश श्रीवास्तव ,दिलीप कुमार सरस्वती नाटक कला समिति जुडवनिया फुलवार कलाकार, वीरेंद्र कुमार ,पंकज कुमार कनौजिया ,विजय कुमार डॉ रामकेश्वर प्रसाद ,मुकेश कुमार गुप्ता, राम नारायण अनुज कुमार ,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।