घोरावल क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन

(मुस्तकीम खान सोनभद्र)
घोरावल पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के तबादला लखनऊ एटीएस में हो जाने की सूचना पर शुक्रवार को स्थानीय तहसील स्थित कार्यालय पर एक विदाई समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया।बात दें कि श्री वर्मा अपने मृदुल स्वभाव के कारण अपने कार्यकाल के दौरान लोकप्रिय रहे।अपने अधीनस्थों को आमजन की कठिनाई को लेकर हमेशा निर्देशित करते रहते थे।पुलिस को पीड़ितों से सहृदय पेश आना चाहिए और समस्याओं को धैय से सुनना चाहिए।उन्होंने स्थानीय पत्रकारों,अधिवक्ताओं व आमजन के सहयोग की सराहना की।मौके से घोरावल ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अनुराग पांडेय,वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार राम अनुज धर द्विवेदी जिलाध्यक्ष आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र व पूर्व तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष जय सिंह,राजेन्द्र प्रसाद पाठक ,प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।