डीएम एवं एसपी नें चुनाव डियूटी में सी.ए.पी.एफ. बल के अधिकारियों को बुके देकर किया स्वागत एवं स्मृति चिन्ह दिया जाकर की गई विदाई
सिंगरौली,,डीएम एवं एसपी नें चुनाव डियूटी में सी.ए.पी.एफ. बल के अधिकारियों को बुके देकर किया स्वागत एवं स्मृति चिन्ह दिया जाकर की गई विदाई।विधानसभा निर्वाचन- 2023 हेतु निर्वाचन आयेाग द्वारा जिला सिंगरौली के लिये डिप्लॉय किये गये सी.ए.पी.एफ. की 15 कम्पनियों द्वारा अत्यन्त लगन एवं मेहनत से निर्वाचन संबंधी डियूटी की गई, जिसके फलस्वारू जिला सिंगरौली में शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न हुवा
सिंगरौली पुलिस मुख्यालय पर आज दिनांक 19.11.2023 को श्री अरूण परमार, कलेक्टर जिला सिंगरौली, श्री मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा केन्द्रीय बल के सम्मान के लिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिलन कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम में श्री पदम सिंह बग्गा, कमांडेट, आई.टी.बी.पी., श्री अजय कुमार डिप्टी कमांडेट, आई.टी.बी.पी. एवं श्री मुस्लेहुद्ीन अहमद कमांटेट असम एस.ए.पी. एवं अन्य कंपनी कंमाण्डर उपस्थित हुये। उपस्थित अधिकारियेां का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नें बुके एवं ताली बजाकर उनका स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि निर्वाचन में आये केन्द्रीय बल के द्वारा उक्त महत्वपूर्ण चुनाव डियूटी में अपनी सत् प्रतिशत सहभागिता निभाते हुये लगन एवं मेहनत से दायित्वों का निर्वहन किया गया, जिसके फलस्वारूप में जिले में शांति व्यवस्था बनी रही है और चुनाव को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराया गया।
सी.ए.पी.एफ. एवं एस.ए.पी. के द्वारा लगन एवं मेहनत से किये गये चुनाव डियूटी की सराहना करते हुये उनका आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद कहा जाकर उनकी विदाई गई।