
अनपरा/सोनभद्र आदर्श नगर औड़ी स्थित शिवमंदिर से सोमवार को निकाली गयी भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ। ग्वालियर से पधारें प्रख्यात कथावाचक श्याम सुंदर पाठक ने मुख्य यजमान रामगोपाल खंडेलवाल और माया खंडेलवाल आदि से विधिविधान से पूजाअर्चना करा कर कलश वेदी पर स्थापित करायें। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष सिर पर कलश लिये और जय श्रीकृष्ण के जयघोष लगाते हुए शामिल रहे। हाइवे से गुजर कर कलश यात्रा आरपीएल ग्राउण्ड पहुंची जहां अगले सात दिन तक हजारों श्रद्धालु भागवत कथा का रसास्वादन करेंगे। कथा मर्मज्ञ श्याम संुदर पाठक जी महाराज ने पहले दिन भागवत कथा में धंुध कारी और गोकर्ण की कथा सुनायी जिसमें भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। प्रतिदिन दो बजे से पांच बजे तक कथा श्रवण का आमंत्रण आयोजक मंडल ने देते हुए अधिकाधिक संख्या में आने का आह्वान किया है।