डाला,वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण को वन विभाग की टीम के द्वारा धवस्त कर निर्माण सामाग्री को जप्त किया

अशोक कनोजिया,
डाला सोनभद्रवन भूमि पर अवैध अतिक्रमण को वन विभाग की टीम के द्वारा धवस्त कर निर्माण सामाग्री को जप्त किया गया।
प्रभागीय वन अधिकारी प्रखर मिश्रा के निर्देशन में क्षेत्रिय वन अधिकारी अनिल सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम के द्वारा आज रानी ताली के वन क्षेत्र -4 में प्लांटेशन किए गये वन भूमि पर पक्का निर्माण कर अवैध अतिक्रमण किए गए भवन को वन विभाग की टीम के द्वारा जेसीबी मंगा कर ध्वस्त किया गया
टोल प्लाजा के बगल का मामला
बता दें कि उक्त स्थल पर आज वन विभाग की टीम जैसे पहुंची तो मकान में ताला बंद पाया जब गेट का ताला तोड़ा तोड़ा गया तो गेट के अंदर से एक लड़की भी मिली जिसे बाहर निकालाकर घरेलू सामग्री को बाहर किया गया तत्पश्चात भवन को धवस्त कर गिरा दिया गया मामले में मौके पर मौजूद लड़की ने बताया कि मकान मालिक हमें घर में बंद करके निकल जाते हैं और शाम को आते हैं तो हम लोग यही साथ ही रहते हैं मौके पर सूचना के बाद पहुंची चोपन पुलिस ने मामले को जानकारी लेते हुए लेते हुए भवन स्वामी को सूचित कर लड़की को ले जाने का निर्देश दिया।अतिक्रमण खाली कराने वाली टिम मे वन दरोगा दिनेश यादव,रमापती दुबे,इन्दल मौर्या,सुदर्शन प्रसाद,अजय सिह,विनोद कुमार, विमलेश पाण्डे सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे