स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की अहम भूमिका होती है
अनपरा/सोनभद्र ऊर्जाचल जन कल्याण समिति द्वारा रविवार को अनपरा बाजार स्थित निलयम होटल मे एक कार्यक्रम आयोजित कर नवागत अनपरा कोतवाल का स्वागत समारोह और स्थानीय समस्याओ पर चर्चा की गई l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऊर्जाचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आर डी सिंह ने कहा कि स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिका अहम होती है ऊर्जाचल की जनता विभिन्न समस्याओ से जूझ रही है जिनमे नवागत कोतवाल का सहयोग सराहनीय है l सपा नेता व ऊर्जाचल जन कल्याण समिति के पदाधिकारी प्रकाश यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अनपरा की जनता पुलिस के सहयोग मे सैदव साथ रहती है l युवा हीरोइन के नशे की चपेट मे तेजी से आ रहे है जिन पर अंकुश की जरूरत है l व्यापारी नेता गोपाल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि त्वरित न्याय की पहली सीढ़ी स्थानीय प्रशासन होता है l भाजपा नेता प्रमोद शुक्ला ने कहा कि बहुत ही कम पुलिस कर्मी होते है जो जनता मे अपनी छाप छोड़ते है अनपरा की जनता नवागत कोतवाल से जन समस्याओ पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की मांग करती है l नवागत कोतवाल राजेश सिंह ने भरोसा जताया कि जन समस्याओ सहित जनता की सेवा मे वह 24 घटे सदैव तैयार रहेंगे l इस दौरान सभी ने नवागत कोतवाल को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया l इस अवसर पर डॉक्टर के के अग्रवाल,व्यवसायी मिथलेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, भोला सिंह, रवि जीत सिंह कंग, अजीत सिंह,संजय तिवारी, रणधीर सिंह, कृष्णा सिंह, मंडल मोदी, आदित्य प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे l