उत्तर प्रदेशसोनभद्र
ग्राम प्रधानों एवम पत्रकारों के साथ बैठक कर नवागत थाना प्रभारी ने क्षेत्र की समस्याओ पर की चर्चा
सत्यपाल सिंह,,म्योरपुर- /सोनभद्र रविवार को स्थानीय थाना परिसर में नवागत थाना प्रभती अमरजीत चौहान ने ग्राम प्रधानों एव पत्रकारों के साथ वैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा किया।उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना एवम कानून व्यवस्था को बनाये रखना मेरी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने सभी से क्षेत्र की समस्याओं में सहयोग करने की अपील किया।इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि म्योरपुर गणेश जायसवाल,कुंडाडीह ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ,रामनारायण,उमेश कुमार,ब्रह्मदेव एव पत्रकारों में सत्यपाल सिंह,अशोक दुबे,विकास सिंह,संदीप अग्रहरी,मुकेश सोनी,बाबूलाल शर्मा,अजित कुमार,रविशंकर मौजूद रहे।