ग्रामीणों ने पकड़ा अवैध परिवहन करते टीपर

असफाक कुरैशी बीजपुर /सोनभद्र/ ग्रामीणों ने पकड़ा अवैध परिवहन करते टीपर जरहां वनरेँज अंतर्गत बीयाडाँड़ में शनिवार की रात्रि को पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध बालू लदा एक टीपर पकड़कर
जरहां वन रेंज में इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है जिसकी रोकथाम हेतु वन विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध खननकर्ताओं पर करवाई की जाए , अवैध खननकर्ता धड़ल्ले से अवैध खनन में लगे हुए हैं । शनिवार की रात्रि जरहां क्षेत्र के बीयाडाँड़ में अवैध बालू खनन कर परिवहन करते एक टीपर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, उसे रोककर ग्रामीणों ने वन विभाग व स्थानीय पुलिस को सूचित किया तब तक चालक फरार हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त वाहन को रात में ही बीजपुर स्थित जायका कॉलोनी में खड़ा करवा दिया । रविवार की दोपहर तक उक्त टिपर का कोई मालिक अथवा दस्तावेज न मिलने पर उसे लावारिस रूप से सीज कर दिया गया । इस बाबत क्षेत्रीय वन अधिकारी जरहां राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि टीपर द्वारा अवैध खनन करने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ उक्त टीपर को विभाग के जायका कॉलोनी लाकर खड़ा करा दिया गया तथा रविवार को उसे सीज कर दिया गया ।उक्त वाहन किसका है यह अभी पता नही चल सका है ।सूत्रों की माने तो यह गाड़ी भूपेंद्र यादव की है जो अभी तक संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए और गाड़ी पर कोई नम्बर प्लेट भी नही हैं। इसलिए अवैध बालू लदे टिपर को सीज कर बनअधिनियम की कार्रवाई की गई है। टिपर को पकड़ने वाली टीम में बीजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय पुलिस टीम के साथ और जरहा बन क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह,डिप्टी रेंजर राम सुख यादव,वन दरोगा शिव मंगल,वन रक्षक लवलेश सिंह मौजूद रहे।