विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आदिवासी गौरव सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। ग्राम पंचायत गुलाल झरिया के पंचायत भवन मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आदिवासी गौरव सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्राम पंचायत गुलाल झरिया के प्रधान त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | कार्यक्रम के आरंभ मे स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना करने के पश्चात मां सरस्वती को पुष्पांजलि व माल्यार्पण अर्पित करते हुए एवं स्वागत गीत गाते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की गई, इसके बाद सभी विभाग के प्रतिनिधि अपने-अपने विभाग मे सरकार द्वारा ग्रामीणों के हित मे चल रही कल्याण कारी योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताया | खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी द्वारा पांच पांच लोगों ( फेज टू शौचालय पूर्ण किए लाभार्थी, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास प्राप्त कर चुके लाभार्थी एवं 100 दिन कार्य दिवस पूर्ण किए मनरेगा मजदूर)को अपने कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, तथा गर्भवती महिला की गोद भराई एवं छः माह पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्नप्राशन संस्कारके तहत खीर पानी चखाया गया | अंत मे बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाकर एवं संविधान उद्देशिका पढ़ कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार पाठक के प्रतिनिधित्व कर रहे संदीप पांडेय, खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार तिवारी, कृषि विभाग के ADO, ग्राम विकास अधिकारी सुषमा तिवारी, प्रधानाध्यापक ज्ञानचंद,देव मुनि, डॉ०रमेश कुमार,रामदास श्रुति सागर मिश्रा, रमेश कुमार, राजदेव, कृषि विभाग के स्टाप विनय कुमार सिंह, राजस्व विभाग से तेज प्रताप मौर्य (लेखपाल)ग्राम रोजगार सेवक मेराज अहमद, एचपी गैस के मैनेजर, बैंक ऑफ़ इंडिया BC, सफाई कर्मचारी, समूह सखी,ANMसीमा गुप्ता, आशा बहन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत सहायक , भविष्य निर्माता कहे जाने वाले गांव के छात्र-छात्राएं एवं गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।