दिव्यांग का बन रहे शौचालय में घटिया निर्माण।
बग्घा सिंह/अशफ़ाक,,
बीजपुर /सोनभद्र /दिव्यांग का बन रहे शौचालय में घटिया निर्माण। ग्राम पंचायत बीजपुर रायकालोनी मे दिव्यांग शौचालय का निर्माण किया जरा पूरा घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा है समग्र शिक्षा अभियान के तहत गांव में रहने वाले बच्चों को कक्षा एक से आठ तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। ये लाभ शारीरिक रूप से स्वस्थ व दिव्यांग बच्चों को समान रूप से उपलब्ध कराई जानी है। परिषदीय स्कूलों में बने शौचालय में रैंप व अन्य सुविधाएं न होने से दिव्यांग छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शासन ने निदर्शन अनुसार अब हर स्कूल में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधायुक्त शौचालय का निर्माण कराने का फैसला किया है। शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायतें पंचम राज्य वित्त व 15वें वित्त आयोग से आवंटित धनराशि से कराई जानी है । विभाग प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित परिषदीय स्कूलों में दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय का निर्माण करवाना है
शौचालय निर्माण कराने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपी गई है। बावजूद इसके दिव्यांग बच्चों के लिये शौचालय निर्माण की रफ्तार काफी धीमी है बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष डिजाइन वाला शौचालय बनवाया जाना है। उसमें कमोड शौचालय सीट की व्यवस्था होगी। सीट के ठीक बगल में स्टील की हैंडिल लगायी जाएगी, बेसिन के पास भी हैंडिल लगाने का प्रस्ताव है। जो की ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा मिली भगत से पूरे घटिया तरीके से मिलवा दिया जा रहा है इस पर पूर्ण कार्रवाई होनी चाहिए