उत्तर प्रदेशसोनभद्र

खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,दर्जनों शिक्षक मिले अनुपस्थित,

बीईओ ने की अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्यवाई,शिक्षकों में मचा हड़कंप*

*बीईओ के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से कुछ विद्यालय मिले बन्द*

बग्घा सिंह /असफाक कुरैशी

बीजपुर/सोनभद्र। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था के सम्बंध में लगातार मिल रही शिकायतों के कारण बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत ने न्याय पंचायत जरहा के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्जनों शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले तथा शिक्षकों के अभाव में कुछ विद्यालयों में ताला बंद पाया गया।बीईओ ने सख्त कार्यवाई करते हुए अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन रोकने तथा अन्य विभागीय कार्यवाई हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को संस्तुति भेजी।
औचक निरीक्षण के क्रम में बीईओ सर्वप्रथम सुबह 10:10 बजे प्राथमिक विद्यालय झीलों पहुंचे जहां पर विद्यालय बन्द पाया गया तथा सहायक अध्यापिका ज्योति मौर्य, श्वेता जायसवाल व दयानंद शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय झीलो में पवन कुमार शुक्लेश उपस्थित और आदर्श कुमार दीक्षित अनुपस्थित पाए गए।इसी क्रम में सीएस खम्हरिया विद्यालय पर मुरलीधर पांडेय मेडिकल अवकाश पर तथा रवि शंकर सिंह अनुपस्थित,राहुल सोनकर प्रभारी शिक्षक और शिक्षामित्र कार्यरत पाए गए।पीएस खम्हरिया में मनीषा सिंह प्रभारी शिक्षिका उपस्थित मिली,ललिता देवी शिक्षामित्र उपस्थित पाई गई तथा पद्मिनी सिंह 1 सितंबर से लगातार अनुपस्थित है जिनका पूर्व से ही वेतन अवरोध किया जा चुका है।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया में कार्यरत शिक्षिका पद्मिनी सिंह जो लगातार विद्यालय से गायब रहती हैं बीच-बीच में आकर के प्रभारी शिक्षिका मनीषा सिंह के ऊपर दबाव बनाकर अपने हस्ताक्षर पूर्ण कर लिया करती हैं । यूपीएस नगराज में प्रभारी शिक्षक अनिल कुमार द्विवेदी अवकाश पर मिले।प्राथमिक विद्यालय नगराज में सहायक अध्यापक मुमताज अहमद उपस्थित पाए गए बाबूराम शिक्षामित्र हस्ताक्षर बना कर गायब मिले। यूपीएस नगराज विद्यालय में कुल 60 नामांकित छात्रों में से महज चार छात्र ही उपस्थित मिले।जिस पर बीईओ ने उपस्थित शिक्षक को फटकार लगाई।प्राथमिक विद्यालय मनरहवा के सहायक अध्यापक गौतम यादव अनुपस्थित, संतोष कुमार शिक्षामित्र अर्चना देवी शिक्षामित्र उपस्थिति पाई गई। जहां नामांकन 102 के सापेक्ष उपस्थित छात्रों की संख्या 64 रही। यूपीएस कोटा पिंडारी में हिरीश कुमार साह प्रधानाध्यापक 2 दिन से अनुपस्थित पाए गए,संगीता चौधरी सहायक अध्यापिका सीएल पर मिली तथा रुचि सिंह सहायक अध्यापिका व रंजना दुबे अनुदेशक उपस्थिति पाई गई।बीईओ द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यूपीएस नगराज के शिक्षक अनिल द्विवेदी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय नागराज का वित्तीय प्रभार आज तक उक्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मुमताज अहमद को नहीं दिया गया।बीईओ ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अनिल द्विवेदी के द्वारा तमाम प्रकार की अभिलेखीय अनियमितता पाई गई।वहीं प्राथमिक विद्यालय कोटा पिंडारी में बीईओ द्वारा 2:20 बजे निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सतीश कुमार प्रभारी शिक्षक अवकाश पर मिले कलावती शिक्षा मित्र विद्यालय में शिक्षण कार्य करते पाई गई विद्यालय में 128 नामांकन के सापेक्ष मात्र 90 छात्र उपस्थित पाए गए।इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय बूढ़ा में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत राजेश कुमार जायसवाल सहायक अध्यापक उपस्थित पाए गए विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 77 में 46 छात्र उपस्थित पाए गए।निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उनके वेतन को अवरोध करने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को संस्तुति भेजने की कार्यवाई की।खण्ड शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण व कार्यवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button