शरद मेला का शुभारम्भ विविध कार्यक्रमों के साथ किया गया उदघाटन
अनपरा मे शरद मेला का भव्य शुभारम्भ किया गया

अनपरा /सोनभद्र अनपरा परिक्षेत्र में स्थित अनपरा तापीय परियोजना कालोनी परिसर में स्थित शहीद उद्यान मे शुक्रवार की साय शरद मेला का शुभारम्भ विविध कार्यक्रमों के साथ किया गया l मेला का उदघाटन अनपरा तापीय परियोजना के सीजीएम आर सी श्रीवास्तव ने गणेश पूजन व फीता काटकर किया l उन्होंने कहा कि मेला हमारी संस्कृति के परिचायक है l उन्होंने मेला समिति को मेले की सफलता की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मेला मनोरंजन के साथ साथ विविधता मे एकता का सन्देश देते है l इस दौरान शरद मेला समिति के अध्यक्ष इ अदालत वर्मा ने मुख्य अथिति को पुष्प गुच्छ व शाल भेटकर स्वागत कियाl इस अवसर पर शरद मेला के सयोजक इं जय नारायण गौतम,अनपरा अ ताप परियोजना के महाप्रबंधक इं दूधनाथ,अनपरा ब ताप परियोजना के महाप्रबंधक इं अजय कटियार, द ताप परियोजना के महाप्रबंधक इं आर के अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता कर्मेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, विशिष्ट अथिति ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव, डिप्टी कमाडेंट आर के शर्मा, सचिव अविनाश सिंह, सपा नेता प्रकाश यादव, शेषनाथ सिंह, आलोक सिन्हा, राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रवेश राज सिंह, माघवेन्द्र सिंह l इंस्पेक्टर विमलेन्द्र सिंह, अधिशासी इंo जय नारायण गौतम, इंo आर के सिंह , इंo अलोक सिन्हा, इंo डी के विकल,इंo अभय केसरवानी, इंo राम प्यारे वर्मा, इंo प्यूष धर द्विवेदी, इंo अदालत वर्मा, इंo अजय कुमार सिंह, इंo विष्णु देव झा, इंo पुष्कर सिंह, इंo अभिषेक सिंह, श्री श्यामबिहारी सिंह , श्री इंद्र कुमार सिंह, श्री प्रभार श्रीवास्तव, श्री अभिषेक सिंह, श्री प्रशांत उपाध्याय, श्री अविनाश कुमार सिंह, श्री विशाल शाही, श्रीमती अभिलाषा यादव, श्रीमती श्रद्धा तिवारी, श्री डिम्पल यादव, समेत तमाम अधिकारी एवं मेला समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे l