उत्तर प्रदेशसोनभद्र
विद्यालय में साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति
बग्घा सिंह/अशफ़ाक कुरैशी,,बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय ग्राम सभा जरहा पंचायत क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय दिघूल है जो कि यह विकास खंड म्योरपुर में आता है। बंता दूं कि विद्यालय में साफ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है सफाई न होने से बच्चों के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
एक तरफ सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान चल रहा है और दूसरी तरफ ग्राम पंचायत जरहा क्षेत्र के अधिकारी व ग्राम प्रधान स्कूल में देख भाल नही कर रहे है जिस जगह पर बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं वह स्थान कूड़ा व पौधों से ढक गई हैं स्कूल गंदगी से भर गई है स्कूल के बाउंड्री के अंदर और बाहर बेर का पुटूस का पौधा ही पौधा हो गया है। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान व जिलाधिकारी की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है।