बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को लावारिस हालत में पुलिस ने पकड़ा ,किया सीज
रवि सिंह,,(दुद्धी सोनभद्र )दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार चौकी अंतर्गत नगवा गांव में नदी से बालू का अवैध खनन, ट्रैक्टर से परिवहन कर ले जा रहे एक पावर ट्रैक्टर ट्राली को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुची तो देखा कि एक ट्रैक्टर ट्राली जंगल में खड़ी है ,और जिस पर बालू लदा हुआ है ।लावारिस हालत में ट्रैक्टर को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने प्राइवेट चालक के द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए, दुद्धी कोतवाली परिसर में लाकर खड़ा कराया और खनन एवं संभागीय परिवहन विभाग को सूचना दिया ,आपको बताते चले कि अभी कुछ दिन पहले ही रन्नू गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली ठेमा नदी से बालू के अवैध खनन परिवहन में पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा था ।दुद्धी तहसील क्षेत्र के आसपास जो भी नदियां बह रही हैं ।उन सभी नदियों के मुहानों से प्रतिदिन अवैध खनन ट्रैक्टर के द्वारा किया जा रहा है ।और ऊंचे दामों पर रेत बेची जा रही है।