पूजन-अर्चन के साथ नई पिच पर अभ्यास सत्र का हुआ आगाज 37वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट
मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने टीसीडी खेल मैदान पर शुरू किया प्रैक्टिस अनुशासन के साथ टीम अपने खेल का करें प्रदर्शन-जबीं खान

रवि सिंह,
दुद्धी, सोनभद्र। 37वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मद्देनजर मंगलवार को टाउन क्लब क्रीड़ांगन पर विधिवत पूजन-अर्चन के बाद अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र सिंह विक्की ने खेल मैदान के मध्य नवनिर्मित पिच पर क्रिकेट किट रख खिलाड़ी पंडित धर्मेंद्र मिश्रा और ओमकार शुक्ला के मंत्रोच्चार के बीच पिच सहित क्रीड़ांगन के चारों कोने पर अगरबत्ती जलाकर नारियल फोड़ लड्डू चढ़ाए। पूजन-अर्चन के क्रम में सभी खिलाड़ी बारी-बारी नतमस्तक होकर टूर्नामेंट के सफल आयोजन सहित अपने व्यक्तिगत व मेजबान टाउन क्लब के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की। मौके पर मौजूद टाउन क्लब के अध्यक्ष जबीं खान ने कहा कि अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देना हर अच्छे खिलाड़ी का कर्तव्य बनता है।
खिलाड़ी पूर्ण रूप से संगठित व अनुशासित होकर अपने खेल का प्रदर्शन करें। खिलाड़ियों का सहयोग हर साल टूर्नामेंट आयोजन में विशेष महत्व रखता है। आयोजन समिति इस वर्ष भी सहयोग की अपेक्षा करती है। इस अवसर पर वेटरन खिलाड़ी मोहम्मद शमीम अंसारी, कप्तान रजत राज, अंकुर बच्चन, सुमित सोनी, निशांत मोहन, सागर, अयाज, रितेश, शोएब, सृजन, धीरज, इरफान, सनी, नागेंद्र, गौस, अयान सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।