क्रेशर प्लांट पर शव को रखकर घेराव, कि मुआवजे की मांग , 5 लाख रुपए मिला मुआवजा।
खनन और क्रेशर प्लांट रोजगार ना होके, मानवों के लाशों का रोजगार हो गया है।

अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में बीते 28 नवंबर को एक लापता मजदूर का सड़ी-गली अवस्था मे शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटीं । प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर की सुबह परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट ओबरा थाना आकर लिखित रूप से दिया था उसी शाम बंद पड़े पत्थर खदान में सूचना मिली कि एक व्यक्ति का छत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा है।
ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पनारी के परासपानी निवासी हरिगोविंद गौड़ उम्र 26 वर्ष पुत्र स्व रामाअवतार के रुप में पहचान की गई, बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एम एस सी सी क्रेशर प्लांट पर मजदूरी का काम करता था मृतक, बीते आठ दिनों से हरिगोविंद प्लांट से लापता था। ओबरा प्रशासन ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल लोढ़ी भिजवाया जिसे दो दिन तक जांच करने के उपरान्त वाराणसी फॉरेंसिक लैब भिजवाया गया। जांच के बाद परिजनों को शव सौपा गया तो परिजनों ने एम एस सी सी क्रेशर प्लांट पर शव को रखकर सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने क्रेशर प्लांट का घेराव करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे, घंटो नोकझोंक के बीच प्रशासन व स्थानीय लोगों के द्वारा मामले को सुलझाते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजे व भरण पोषण के रूप में 5 लाख रुपए देने की बात तय हुई। जिसमें क्रेशर संचालक द्वारा 1लाख नगद व 4लाख का चेक देने की बात पर परिजनों ने सहमति जताई, तत्पश्चात परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने के लिए वहां से रवाना हुए, मौके पर ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला, क्राइम इंस्पेक्टर डी के चौधरी के साथ मय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहें।