मुख्यमंत्री जी का सख्त आदेश बेअसर,अस्थाई बस स्टैंड,फ्लाई ओवर पर बेतरतीब सड़क के किनारे सवारी के लिए खड़े आटो देते अनहोनी दुर्घटना को दावत।
ओबरा से राबर्ट्सगंज जाने वाले तीन-तीन की लाइन में सवारी के बिना डर-भय खड़ा कर देते हैैं।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोदय शासनादेश के अनुपालन में आदेशित करें,परिवहन विभाग, यातायात विभाग,स्थानीय प्रशासन को इन मनबढू आटो चालकों पर लगाएं सख्त अंकुश।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्केट राजमार्ग पर अस्थाई बस स्टैंड,टैंपू स्टैंड,फ्लाई ओवर पर पूरे दिन बिना डर-भय के आटो-चालक सवारी के लिए स्थानीय प्रशासन के बिना डर-भय के तीन तीन की लाइन में खड़ा कर देते हैं। जिससे पैदल चलने वाले राहगीर,रेलवे यात्री रेलवे कालोनी या अन्यत्र जाने-वाले छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। कोई इनके मुंह नहीं लगना चाहता हैं क्योंकि बेसुरा ज़बाब देते हैं या झगड़ा करने को तैयार हो जाते हैं।
आपको अवगत कराते चले कि राजमार्ग पर फ्लाई ओवर पर विगत समय में कई बार दुर्घटना हो चुका है इससे खतरनाक स्थिति बस स्टैंड का हैं यहां सवारी के चक्कर में तीन-तीन की संख्या लाइन से खड़ा करके सवारी लादते हैं लेकिन कोई भी प्रशासन द्वारा इन्हें ठीक करने का प्रयास नहीं किया जाता हैं जिससे इनका मन बढ़ गया हैं। चोपन मार्केट के इस किलर रोड पर कौन कब असमय दुर्घटना का शिकार होकर काल के गाल में समा जाएंगे यह उन्हें नहीं पता हैं घर सकुशल पहुंचेंगे या नहीं यह भी सदैव उन्हें और उनके परिजनों में डर बना रहता हैं।
स्थानीय निवासी और दुकानदारों का कहना हैं कि इस तरह सड़क पर सवारी के लिए मनमाने ढंग से खड़े आटो के कारण बस स्टैंड पर पूर्व में हुए भीषण रोडवेज दुर्घटना को भुलाया नहीं जा सकता हैं जिसमें कई मौतें हुई थी।मुख्य मार्केट राजमार्ग अस्थाई बस स्टैण्ड पर एक्सीडेंट का मूल कारण स्थानीय दुकानदारों द्वारा नाली एवं पूरी पटरी पर कब्जा करना अगर समय रहते परिवहन विभाग,यातायात विभाग,स्थानीय प्रशासन ने इन मनबढू आटो चालकों पर अंकुश नहीं लगाया तो निश्चित रुप से भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने से कोई रोक नहीं सकता हैं।