हनुमान मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम शारीरिक दूरी के साथ हुआ संपन्न
हनुमान मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम शारीरिक दूरी के साथ हुआ संपन्न
सोनभद्र:स्वतंत्रता दिवस पर घोरावल ब्लाक के शाहगंज प्रखंड के राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम शारीरिक दूरी के साथ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि रहे बजरंग दल के जिला बलोपासना प्रमुख प्रसून कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक वर्ष अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम करता आ रहा है। पिछले 2 हजार पांच सौ वर्षों में हमारे देश के 24 विभाजन हुए। खंड खंड में विभाजित हुए भारतवर्ष को पुनः अखंड बनाने का लक्ष्य लेकर समाज में जनचेतना लाना है, और अपने आने वाली पीढ़ियों को भी इसके बारे में बताना है।
इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी अपने अपने घरों में अखंड भारत का तस्वीर लगाएं और जन जन तक अखंड भारत के निर्माण की जानकारी पहुंचाएं।
संचालन कर रहे प्रखंड संयोजक आकाश बली सिंह ने उद्घोष किया कि हम सब ने यह ठाना है भारत को पुनः अखंड बनाना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र अग्रहरि, विकास श्रीवास्तव, शनि गुप्ता, प्रभात केसरी, सुनील मौर्या, विजय केसरी,शुभम सोनी व मंदिर के पुजारी छोटू पंडित मौजूद रहे।