उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र हाथीनाला पुलिस ने पेशेवर अपराधी को भेजा जेल
अशोक कनोजिया,
सोनभद्र हाथीनाला पुलिस ने पेशेवर अपराधी को भेजा जेल आज हाथीनाला पुलिस ने सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे हैं अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में हाथीनाला पुलिस सक्रिय पेशेवर अपराधी राजेश कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मी निवासी वेल हाथी टोला जोगी डी थाना हाथीनाला सोनभद्र निवासी को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से 90 लीटर चोरी का डीजल व एक नग चाकू बरामद कर हाथीनाला पुलिस ने अपराधी के ऊपर,मु0अ0स0 13/2020,धारा 379/411 भादवि व /25 शस्त्र अधि 0का अभियोग पंजित कर जेल भेजा गया