उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र रेनू सागर चौकी इंचार्ज ने एक युवक को हीरोइन नाजायज,के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र रेनू सागर चौकी इंचार्ज ने एक युवक को हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल अनपरा कोतवाली अंतर्गत रेनू सागर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद खान ने नाजायज हीरोइन के साथ युवक को भेजा जेल सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति के तहत अभियान में आज चौकी इंचार्ज अपने हमराही ओं के साथ गश्त पर निकले थे वही मुखबिर की सूचना पर झूलन टाली में संदिग्ध युवक नजर आया जिससे पकड़ कर आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 21 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ पूछने पर वह अपना नाम लाल बाबू गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता पश्चिमी परासी थाना अनपरा का निवासी बताया आरोपी को 8/21 एन डी पी एस एकट में चालान कर भेजा जेल भेजा गया