उत्तर प्रदेश
बाउली में डूबने से किशोर की मौत
बाउली में डूबने से किशोर की मौत।
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:16 अगस्त। स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा पिण्डारी के टोला बूड़ा पिण्डारी में रविवार की पूर्वाहन बाउली में डूबने से 15 वर्षीय किशोर रमेश पुत्र बजरंग बली जायसवाल की मौत हो गई। इस बात की जानकारी बीजपुर थाने में ग्राम सभा पिण्डारी के ग्राम प्रधान धीरेंद्र कुमार जायसवाल ने पुलिस को देते हुए बताया कि रमेश अपने दोस्तों के साथ बाउली में नहाने गया हुआ था नहाते समय वह गहरे पानी मे चला गया था जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की। पंचनामा करवाने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस दुद्धी भेजवा दिया।