उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सामुहिक विवाह में 120 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

सत्यपाल सिंह,

म्योरपुर-सोनभद्र। ब्लाक मुख्यालय के परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 120 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड़ ने मां सरस्वती की आरती पूजन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव गोड़ तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने समारोह को संबोधित संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया।कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह समारोह पूर्वक संपन्न कराने के लिए सरकार की ओर से योजना शुरू की गई है। सामूहिक विवाह योजना का लाभ सभी पात्र जनों को मिल सके इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नवदंपत्तियों को 35 हजार रूपए के साथ गृहस्थी के सामान उपहार स्वरूप दिए गये।इस मौके पर बीडीओ हेमंत सिंह, एडीओ पंचायत कांशीराम ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,दीपक सिंह,सुधीर कुमार ,मोहरलाल खरवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button