उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खम्हरिया में तीन झुलसे
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खम्हरिया में तीन झुलसे
बीजपुर(baggha singh)सोनभद्र:16 अगस्त। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा खम्हरिया के टोला चोरपनिया में रविवार की दोपहर हुई हल्की बारिश के बीच गरज तड़क के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए इससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में खम्हरिया के टोला चोरपनिया में रामदास गोड़ के घर के नजदीक हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आई देवंती पत्नी सुरेश ,राम नरेश पुत्र रामदास गोड़ व राम नरेश का बेटा देवेंदर झुलस गए।आनन फानन में ग्रामीणों ने झुलसे हुए तीनों लोगो को एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया। समाचार लिखे जाने तक झुलसे हुए तीनों का इलाज चिकित्सालय में जारी था।