अवैध देशी तमंचा के साथ 1 अभियुक्त को दुद्धी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
सेराजुल होदा,,
दुद्धी/सोनभद्र, अवैध देशी तमंचा के साथ 1 अभियुक्त को दुद्धी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुद्धी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.02.2024 समय 10.50 बजे अमवार मोड़ के पास से 01 नफर अभियुक्त महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 सुरत सिंह, निवासी कस्बा , थाना दुद्धी ,जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष को अवैध देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त महेन्द्र कुमार सिंह थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर है जो लगभग दो वर्षों से लापता चल रहा था। अभियुक्त महेन्द्र कुमार सिंह उपरोक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी । इस सम्बन्ध में थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र में मु0अ0सं0-28/2024 अन्तर्गत धारा 3/25 Arms Act का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
*पूछताछ का विवरण -*
गिरफ्तार अभियुक्त से भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे पास नाजायज शस्त्र व कारतूस है। पकडे जाने की डर से भागने की कोशिश कर रहा था। साहब मै थाना दुद्धी का हिस्ट्रीशीटर हूं लगभग दो वर्षों से भाग रहा था कि आज आप लोगों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया है। इस प्रकार अभियुक्त अपनी गलती के लिए बार – बार माँफी मांग रहा था। साहब मुझसे गलती हो गई है।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त -*
1. महेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 सुरत सिंह, निवासी कस्बा दुद्धी वार्ड नं0.105, थाना दुद्धी ,जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 32 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
1-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0-312/2006 धारा 457, 380, 411 भादवि,
2. मु0अ0सं0-314/2006 धारा 401 भादवि,
3. मु0अ0सं0-315/2006 धारा 25 A Act,
4. मु0अ0सं0-326/2006 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट,
5. मु0अ0सं0-28/2024 अन्तर्गत धारा 3/25 Arms Act थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1- उ0नि0 रामअवध यादव प्रभारी चौकी कस्बा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।
2- का0 ओमप्रकाश यादव चौकी कस्बा थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।