उत्तर प्रदेशसोनभद्र
घर के ओसारी में लहूलुहान अवस्था में मिला अधेड़ का शव शव,हत्या की आशंका पुलिस घटना की जांच में जुटी
घटना का जल्द हो सकता है खुलासा
सत्यपाल सिंह,,
म्योरपुर-/सोनभद्र थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गावँ के पोखरा टोला में गुरुवार को रामकिशुन पुत्र रामू गोंड़ (55) का शव लहूलुहान अवस्था मे घर जे ओसारी में मिला।गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे मृतक की बहू ने लहूलुहान अवस्था मे अपने ससुर का शव देखकर हल्ला मचाने लगी।इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान रामनारायण को दी गयी।ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना म्योरपुर थाने को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे थाना प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने घटना स्थल की जांच की
और परिजनों से पुछताक्ष किया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्दी भेज दिया।पुलिस घटना की बारीकियों से जांच कर रही है।सीओ दुद्दी प्रदीप सिंह चंदेल ने भी मौके पर पहुचकर घटना के बारे में जानकारी लिया।