उत्तर प्रदेश

अमवार सामुदायिक केंद्र पर कार्यरत एमबीबीएस व सुपरवाइजर का नशे में गाली गलौज करते वीडियो हुआ वायरल

अमवार सामुदायिक केंद्र पर कार्यरत एमबीबीएस व सुपरवाइजर का नशे में गाली गलौज करते वीडियो हुआ वायरल

दुद्धी(रवि सिंह)वैश्विक महामारी कोविड 19 की चपेट में समूचा क्षेत्र है जहाँ डॉक्टरों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण मानी जाती है लेकिन जिले के अंतिम छोर पर स्थित अमवार स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर राजित राम यादव व सुपरवाइजर एस के शर्मा इन दिनों कार्यालय के समय शराब पी कर नशे में धुत रहते है, यदि कोई मरीज चला गया तो उनका इलाज भी करते है साथ ही गाली गलौज भी देते है।शाम को अक्सर अमवार बघाडू ,भीसुर आदि गांव में शराब भी पीते है ओर आमजन को गाली गलौज तो देते ही है शासन , प्रशासन व मीडिया को भी अमर्यादित बोलते है।साथ मे वही गर्व से बोलते है कि मैं 14 वर्षो से यहां पर हूं जिसको जो बिगाड़ना है बिगाड़ ले, हम लोगो का कोविड 19 में ड्यूटी लगा लेकिन खाना नही मिलता अपने विभाग के अधिकारियों व पूरी सरकार को ही अभद्र भाषा बोलते है की हम लोगो के पास खाना खाने के लिए पैसा नही है लेकिन वहीं शराब पीने के लिए इनके पास पैसा है जो दिन रात शराब के नशे में धुत

होकर अगल बगल के दवा दुकान से अवैध पैसा वसूली करते है जो नही देता उसको गाली दे जबरजस्ती पैसा छीन लेते है। ग्राम प्रधान ईश्वरी प्रसाद निराला ,शम्भू नाथ ,रमेश यादव आदि ने ऐसे निकम्मे स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की मांग की है।उक्त स्वास्थ्य कर्मियों का शराब के नशे में धुत अमर्यादित बोल के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button