जाम से निजात पाने के लिए डग्गामार वाहनों पर चोपन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 209 वाहनों का कटा चालान 5 सीज।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध व डग्गामार के अतिरिक्त जाम का कारण बन रहे वाहनों हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीते 48 घंटे में चोपन पुलिस द्वारा मारकुंडी से लेकर चोपन तक वाहनों की जांच का सघन अभियान चलाया गया ।
जिसमें बिना नंबर प्लेट के वाहनों के साथ ही सड़क के किनारे बेतरतीव खड़े वाहनों का मौके पर चालान किया गया। इस कार्रवाई में कुल 209 वाहनों का चालान चोपन पुलिस द्वारा किया गया तो मौकेपर जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं होने की वजह से पांच ट्रकों को सीज भी किया गया।
जिसके बाद इस कार्यवाही से जहा एक तरफ अवैध खनन परिवहन करने वालो में भय का माहौल बन गया है तो वही बेतारतीव खड़े होने वाले वाहनों पर हुई कार्यवाही से मारकुंडी के दुकानदारों के चेहरे खिल गए है,
अवगत कराते चले कि लगातार पुलिस को यह शिकायत मिल रही थी की मारकुंडी घाटी के नीचे अवैध पार्किंग में तमाम वाहन बेतरतीब खड़े होने से लोगों को आवागमन में न केवल समस्या आ रही थी बल्कि स्थानीय दुकानदारों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया की इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी उन्होंने बताया की बिना नंबर प्लेट के संचालित हो रहे वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और इस तरह अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।पुलिस टीम में थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, घूरमा चौकी प्रभारी विमलेश सिंह, उप निरीक्षिक योगेंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश मौर्य व कई अन्य पुलिस कर्मी रहे मौजूद।