मल्देवा कैलाश कुंज मंदिर परिसर मे हाई मास्ट पोल खड़ा करते समय अनियंत्रित होकर हाइड्रा पलटा ||
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय कस्बा दुद्धी से कुछ दूरी पर स्थित मल्देवा गांव मे बने कैलाश कुंज मंदिर परिसर मे शनिवार की दोपहर 2 बजे हाई मास्ट पोल खड़ा कर रहा हाइड्रा अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया | जिससे पोल सहित हाइड्रा पुलर का भारी भरकम हिस्सा मंदिर परिसर मे स्थित दो दशक से आकर्षण का केंद्र बने हाथी व चहारदीवारी पर गिर गया जिससे हाथी का सीमेंटेड पुतला समेत मंदिर की चहारदीवारी धाराशायी हो गयी |पोल को फाउंडेशन से फीट करने वाला मिस्त्री पास मे ही खड़ा था जो बाल बाल बच गया | हाइड्रा पलटने से हाथी का पुतला टूटने की खबर लगते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी | लोगों का कहना है कि यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से हाई मास्ट लाइट लगा कर मंदिर परिसर को रोशन करने की तैयारी चल रही थी जो शनिवार को तनिक सी चूक के कारण कैलाश कुंज द्वार की पिछले दो दशक से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना विशाल हाथी का पुतला टूट गया जिससे मंदिर परिसर मे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गया | जैसे ही इसकी खबर फैली तो वहाँ पर भारी मात्रा मे लोगों की भीड़ वहाँ पहुँचने लगा |