अजय लल्लू सेवा सत्याग्रह का तीसरा दिन
अजय लल्लू सेवा सत्याग्रह का तीसरा दिन
1-कांग्रेस पार्टी 6 से 12 तारीख तक सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम चला रही है
2- अजय लल्लू सेवा सत्याग्रह के तहत गरीबों जरूरतमंदों को कराया जा रहा है भोजन
3-जनपद में प्रतिदिन लगभग 5000 लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही कांग्रेस पार्टी
सोनभद्र:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चल रहे अभियान “अजय लल्लू सेवा सत्याग्रह” कार्यक्रम के तहत गरीब ,मजदूर, असहाय लोगो के भोजन की अव्यवस्था को देखते हुए सोनभद्र जनपदमें कांग्रेस पार्टी हर रोज लगभग 5000 लोगों को भोजन कराने के लिए जरूरतमंदों को उनके पास भोजन पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है उसी को लेकर सेवा कार्य का तीसरा दिन चल रहा है । जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोनभद्र जनपद के चारों विधानसभाओं में हर जरूरतमंद के पास पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है जो भी गरीब ,असहाय ,मजदूर हैं उनको भूखे पेट ना रहने के लिए कांग्रेस पार्टी कटिबद्ध है ।भारतीय युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि की सोनभद्र कांग्रेस के सभी लोग मिलकर कार्यक्रम कर रहे हैं सभी लोगों का सहयोग है और हाईकमान के निर्देशानुसार जो भी असहाय ,गरीब, जरूरतमंद है जिन्हें भोजन की जरूरत है उनके तक भोजन पहुंचाने का प्रयास काग्रेस पार्टी कर रही है हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी लॉक डाउन लगने के बाद लगातार गरीबों की सेवा में, मजदूरों की सेवा में, असहायों की सेवा में ,जरूरतमंदों की सेवा में लगे रहे उनको कतिपय कारणों से जेल में बंद कर दिया गया है लेकिन कांग्रेस का सेवा का कार्य किसी के दबाव में लाने से कतई नहीं रुकेगा 6 जून से लेकर 12 जून तक लगातार “अजय लल्लू सेवा सत्याग्रह” भोजन बनाकर वितरित करने का कार्यक्रम काग्रेस कमेटी कर रही है । कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन साथ में मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान भी दे रहे हैं । मुख्य रूप से आज उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, जिला महासचिव अखिलेश पांडे ,सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज वर्मा, विधानसभा राबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ,बन्सी पांडेय, रामानंद पांडे , निगम मिश्रा , प्रदीप चौबे ,अनिल बियार उपस्थित रहे ।