पूर्व सपा. सदर विधायक अविनाश कुशवाहा को समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि।
समाजवादी पार्टी चोपन यूनिट ने जताया हर्ष,दी बधाई और शुभकामना। ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन(यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में मिला सम्मान।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में शनिवार को समाज सेवा के क्षेत्र में मानद उपाधि प्रदान की गई है। शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि सोनभद्र जिले के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा शुरू से ही सामाजिक कार्य करते रहे हैं। जब विधायक नहीं बने थे उसके पहले से ही समाज सेवा में उनकी अग्रणीय भूमिका रही है। जब वर्ष 2012 में विधायक चुने गए उसके बाद से समाज सेवा कार्य अनवरत चल रहा है। इसी का नतीजा है कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ग्रैंड सेरेमनी में 10 फरवरी शनिवार को मुख्य अतिथि मिस्टर अर्नेस्ट नाना अड़जेघाना हाई कमीशन( वेस्ट अफ्रीका) द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में ऑनरेरी डॉक्टरेट, मानद उपाधि प्रदान की गई है। पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने समाज सेवा के क्षेत्र में मिली मानद उपाधि के लिए ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन (यूएसए) का आभार जताया है। वही समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राज्य सचिव नजमुद्दीन इदरीसी, पूर्व चेयरमैन विजय अग्रहरि, पूर्व जिला सचिव अनवर कुरैशी, नगर अध्यक्ष विनीत जाटव, नसरुद्दीन इदरीसी, दीना सेठ, रमेश सोनी,मुन्ना गुप्ता, सुल्तान कुरैशी, सभासद नरेश यादव, संजय शर्मा, हरिओम प्रजापति,आदि लोगों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।