उत्तर प्रदेशसोनभद्र

सिंदुरिया हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं हृदय- विदारक मौत, एक युवक सहित दुधमुंही बच्ची घायल।

चोपन-भरहरी मार्ग बना किलर रोड नो एंट्री ओवरलोड तेजगति के अक्सर होती हैं मौतें।

 

अशोक मद्देशिया,,

दुर्घटना के बाद के बाद आधे घंटे तक मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध रहा।

चोपन/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के सिंदूरिया गांव के समीप चोपन भरहरी मार्ग पर बाइक सवारों को हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद बाइक पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक व एक तीन महीने की दुधमुंही बच्ची घायल हो गये उधर घटना की सुचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और रास्ता जाम कर दिया सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक लल्लू पुत्र रामचंद्र निवासी पनौरा थाना पन्नूगंज अपनी भाभी के मायने देवखर थाना जुगैल गया था रविवार को दोपहर बाद वह अपनी भाभी राजमती पत्नी नरेश उम्र लगभग 30 वर्ष व एक नाम पता अज्ञात रिस्ते में बुआ तथा तीन महीने की दुधमुंही बच्ची को लेकर अपने घर पनौरा जा रहा था जैसे ही वह सिंदुरिया गांव से आगे बढ़ा तो चोपन से सिंदूरिया की तरफ जा रही हाइवा ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक व तीन महीने की बच्ची घायल हो गए सुचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं मौके पर पहुंचे जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने दुर्घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किए नेता द्वय का आरोप था कि लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जो कि आजतक पूरा नहीं किया गया जिसके चलते आये दिन दुर्घटना हो रही है उधर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गए वहीं दोनों घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी था| गौरतलब है कि चोपन भरहरी मार्ग पर चोपन वैरियर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आगे तक लगभग आठ सौ मीटर का सीसीरोड का निर्माण किया जा रहा है जो कि एक वर्ष होने को जा रहा है किंतु अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाये हो रही है बावजूद इसके जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं जिसके चलते बेसमय लोग काल के गाल में समा जा रहे हैं लोगों का कहना है कि आज जो दुर्घटना हुई है यदि सड़क बन गया होता तो किसी का परिवार नहीं उजड़ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button