दबंगो ने घर मे घुस कर की पिटाई , मारपीट का लाईव वीडियो हुआ वायरल
दबंगो ने घर मे घुस कर की पिटाई , मारपीट का लाईव वीडियो हुआ वायरल
एक महिला सहित तीन गंभीर घायल, एक रेफर
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के लकड़ा बांध के पास पुराने विवाद को लेकर कुछ मनबढ़ किस्म के दबंगों ने शंकर प्रसाद पुत्र स्व सोहर के घर मे घुस कर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से वार कर तीन लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें एक की स्थिति नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुराने विवाद को लेकर कुछ मनबढ़ दबंगों ने शंकर प्रसाद के घर पर हमला कर दिया जिससे शंकर प्रसाद 45 पुत्र स्व0 सोहर, प्रीतम 19 पुत्र शंकर, सूचिता 40 पत्नी शंकर को घर में घुस कर लाठी डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया गया।
जिन्हें परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहाँ शंकर की स्थिति नाजुक देखते हुए वराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वही पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना दुद्धी कोतवाली पुलिस की दी है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।