सोनतट से भव्य कलशयात्रा संग सप्त दिवसीय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।
ओम नमो नारायण विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो सृष्टिपिता विष्णुवे प्रचोदयात्।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। प्रीत नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव श्री पराम्बा शक्ति पीठ चोपन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ का आज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीधाम वृन्दावन से पधारीं गुरु मां श्री ध्यानमूर्ति जी महाराज के सानिध्य में सैंकड़ों की संख्या में माता बहन मंगल कलश अपने शीश पर धारण करके यात्रा में सम्मिलित हुई आज कथा के पहले दिन गुरु मां ने बताया कि गुप्त नवरात्रि के पावन दिनों में गुप्त काशी कहे जाने वाले चोपन में आरंभ हुई यह श्रीमद्भागवत कथा सभी को सुख संपदा प्रदान करने वाली होगी 6 अध्यायों वाले भागवत के महात्म्य की कथा का श्रवण कराया यह कथा भक्ति प्रदान करने वाली कथा है जब भक्ति माता के जीवन में भी दुख आया तब सनकादिक ऋषियों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के वाचन से ही भक्ति माता के दुखों का निवारण हुआ । यह कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ कथा है इस कथा के श्रवण से बड़े से बड़ा पापी भी तर जाता है गौकर्ण जी द्वारा अपने भाई धुंधकारी के निम्मित किये इस अनुष्ठान ने उस महापापी का भी उद्धार कर दिया आज कथा श्रवण नियम भी बताए कि किस प्रकार से कथा का श्रवण किया जाना चाहिए।
इस मौके पर अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रबंधिका श्रीमती बारमती देवी, प्रदीप अग्रवाल,दीनदयाल सिंह,अरविंद उपाध्याय, हंसराज शुक्ला, मोमबहादूर, आशा देवी,
रघुराइ, सोनू जायसवाल,नागेंद्र सिंह ,लालजी मिश्रा, आर पी राम, लालबाबू सिंह जयशंकर पाण्डेय, भारती जी, रमेश सैकड़ों से उपर भक्तगण मौजूद रहें।