*एनसीएल में राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह 2024 का हुआ शुभारंभ*
ग्रीन माइनिंग एवम् नेट ज़ीरो के लिए प्रतिबद्ध एनसीएल -श्री मनीष कुमार
सिंगरौली/मप्र0*एनसीएल में राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह 2024 का हुआ शुभारंभ*
ग्रीन माइनिंग एवम् नेट ज़ीरो के लिए प्रतिबद्ध एनसीएल -श्री मनीष कुमार
सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय में राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री मनीष कुमार ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के दौरान निदेशक (तकनीकी/संचालन), एनसीएल श्री जितेंद्र मलिक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे |
इस वर्ष यह सप्ताह इनोवेट, डेमोंस्ट्रेट, एलिवेट, व एडवांस (आई. डी. ई. ए) विषय पर मनाया जा रहा है |
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएमडी एनसीएल श्री मनीष कुमार ने एनसीएल के उत्पादन, उत्पादकता, प्रेषण व अधिभार हटाव में बेहतरीन प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए कहा कि एनसीएल पर्यावरण संरक्षण के साथ सभी मानकों पर खरी उतरी है | श्री कुमार ने कहा कि एनसीएल ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता युक्त कोयला उपलब्ध कराने के साथ साथ ग्रीन माइनिंग एवम् नेट ज़ीरो के दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है । साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी से कार्य के दौरान निरंतर सुधार कर उत्पादकता को नया आयाम देने हेतु आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (आईईडी), एनसीएल श्री बी के शर्मा ने सभी को कार्यस्थल पर सुरक्षा के साथ उत्पादन और उत्पादकता में अभिवृद्धि, संसाधनों का संतुलित तथा समुचित उपयोग करते हुए सुदृढ़ कार्य संस्कृति की स्थापना, समाज के जीवन स्तर एवं राष्ट्र की समृद्धि के लिए अपना योगदान देने तथा सहकर्मियों को भी इस दिशा में प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई ।
गौरतलब है कि 12 से 18 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के दौरान कंपनी की औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग (आईईडी) टीम सभी कोयला क्षेत्रों और इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाए जाने के प्रति कर्मियों को प्रेरित करेगी | एनसीएल की सभी इकाइयों में उत्पादकता सप्ताह को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है |