प्रगति फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास अग्रहरि को हेल्प इंडिया फाउंडेशन गंगानगर (राजस्थान) द्वारा किया गया सम्मानित ||
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र | स्थानीय कस्बा दुद्धी निवासी प्रगति फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास कुमार अग्रहरी को मानवता की सेवा के लिए हेल्प इंडिया फाउंडेशन गंगानगर राजस्थान द्वारा आयोजित नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया | आपको बता दे की दुद्धी निवासी विकास कुमार अग्रहरि जो लगातार स्थानीय रक्तवीरों को रक्तदान के लिए उत्साहित करके उनका हौसला बढ़ाते हैं, ताकि रक्त के अभाव मे असमय किसी भी मरीज की के साथ कोई अनहोनी न होने पाये | और नि:शुल्क रक्त की व्यवस्था मरीजों के लिए करते रहते हैं | इसी तरह से लगातार मानव सेवा करने के कारण उन्हें एक और सम्मान से 9 फरवरी दिन शुक्रवार को गंगानगर राजस्थान के मोती पैलेस मे नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया | संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग 130 सोशल वर्करों को भी नेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया | इस मौके पर हेल्प इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद राजपूत सहित उनकी पूरी टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थी |