KONE:: पुलिस ने नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु जंगलों में किया काम्बिंग
KONE:: पुलिस ने नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु जंगलों में किया काम्बिंग
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)।रविवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम हेतु क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस व् पी ए सी बल के साथ झारखण्ड सीमा से सटे कोन थाना क्षेत्र के बागेसोति के जंगलों में सघन काम्बिंग किया गया व स्थानीय लोगों से नक्सली संचरण की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए भय मुक्त रहने को कहा।
श्री वर्मा ने कहा कि आप सभी ग्रामीणों से अपील है कि अगर गांव या क्षेत्र में किसी तरह की नक्सली गतिविधिया दिखे तो तत्काल ही पुलिस को सुचना दें पुलिस हमेशा ही आपके लिए तैयार है आपलोगो को किसी भी प्रकार से डरने की कोई जरूरत नही है।इस मौके पर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार यादव,नक्शल प्रभारी सन्तोष सिंह के साथ भारी संख्या मे पीएसी व् पुलिस बल मौजूद रहे।