KONE:: ग्राम पंचायत देवाटन में ध्वजारोहण कर कोन ब्लाक का किया शुभारंभ
KONE:: ग्राम पंचायत देवाटन में ध्वजारोहण कर कोन ब्लाक का किया शुभारंभ
◆प्लास्टिक मुक्त के लिए तीन सफाई कर्मी को मिला प्रशस्ति पत्र
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)। 74वॉ स्वतंत्रता दिवस पर कोन ब्लाक पर ध्वजारोहण किया गया बता दे कि लंबे समय से कोन ब्लाक की लड़ाई 74वाँ स्वतंत्रता दिवस पर समाप्त हो गयी कोन ब्लाक की स्थाई कार्यालय ग्राम पंचायत देवाटन में सहायक पंचायत अधिकारी राम शिरोमणि पाल द्वारा ध्वजारोहण कर कोन
ब्लाक की स्थाई कार्यालय का शुभारंभ किया गया वही प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए कोन ब्लाक की तीन सफाई कर्मी अजय कुमार,जगत प्रसाद,नन्द किशोर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वही मोके पर ग्राम विकास अधिकारी सुनील पाल, मयंक सिंह,ग्राम प्रधान देवाटन इबरार अली पूर्व मण्डल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा,हातिम अली,राजिक अली,आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे