11 हजार लाइन की चपेट में आने से तीन झुलसे ,एक गंभीर
मकान का पिलर बनाते समय हुआ हादसा

सत्यपाल सिंह,,
म्योरपुर/सोनभद्र- थाना क्षेत्र के बधबन्धवा गांव में बुधवार को एक मकान का पिलर बनाते समय 11 हजार लाइन की चपेट में आ जाने से मकान मालिक देवी प्रसाद पुत्र झगगन (50) व काम कर रहे मजदूर दिनेश कुमार पुत्र भोगल (26) व राम नरेश पुत्र बुधन (45)निवासी बद्धबंधवा झुलस गए।आनन फानन में तीनों को 108 एम्बुलेन्स से म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ गभीर रूप से झुलस चुके दिनेश को जिला अस्पताल हेतु रिफर कर दिया गया है और मामूली रूप से झुलसे दोनों का इलाज म्योरपुर सीएचसी में चल रहा है।जानकारी के अनुसार देवी प्रसाद अपने गांव बद्धबंधवा में अपना मकान बनवा रहे थे।बुधवार को वह दो लेबर दिनेश और रामनरेश से मकान का कालम बनवा रहे थे की निर्माण कार्य स्थल के ऊपर से गुजरे 11 हजार लाइन की चपेट में आ गए और झुलस गए।झुलसे तीनो को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।गंभीर रूप से घायल दिनेश को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।